कालपी-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की कड़ी सुरक्षा के बीच निकला पंथ संचलन

राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है-हरीश जी
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ में मनाया नव संवत्सर
कालपी ( जालौन ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ कालपी धाम में रविवार को नव संवत्सर के अवसर पर हिंदू नव वर्षाभिनंदन किया और स्वयंसेवकों को नये वर्ष की बधाई दी। इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कानपुर क्षेत्र के सह प्रान्त प्रचारक  हरीश जी ने अपने उद्बोधन में कहाकि राष्ट्र निर्माण में सभी की अहम् भूमिका होती है। कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है। बल्कि अपनी क्षमतानुसार वह हाथ बंटाने की चेष्टा करता है। आज संघ के संस्थापक डा० केशवराव वलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी है। इसलिये सर्व प्रथम संघ के आद्य सर संघ चालक का प्रणाम हुआ तत्पश्चात् ध्वज पूजन किया गया। राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत गीत गाये गये, मुख्य शिक्षक ने प्रार्थना करायी। इससे पूर्व नगर के सदर बाजार स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर से संघ का पथ संचलन पूरे गणवेश के साथ कतारबद्व तरीके से काली देवी मन्दिर,हरीगंज चौराहा, दुर्गा मन्दिर चौराहा, कोतवाली होते हुए मनीगंज बजरिया से पचपिंडा देवी मन्दिर, मुख्य बाजार टरननगंज होते हुए भीतर बाजार,खोवा मण्डी होते हुये मां वनखण्डी देवी शक्तिपीठ पर पंथ सचलन कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुआ। इस दौरान पंथ संचलन का पुष्प वर्षा के साथ जगह-जगह स्वागत किया गया।खास बात यह रही कि हरीगंज तिराहे को पंथ संचलन के दौरान पुलिस ने पूरी तरह सील कर दिया था।
इस अवसर पर जिला कार्यवाह पियूष जी, नगर संघ चालक डा०बनारसी दास विश्नोई, नगर कार्यवाह रामऋषि मैहरोत्रा,राधवेन्द्र सिंह,विमल जी, सुरेश चन्द्र उपाध्याय, लल्लूराम गुप्ता,राम लखन गुप्ता,राज कुमार गुप्ता,भारत सिंह यादव, अमित पाण्डेय,गिरिजाकान्त बुधौलिया,मनोज पाण्डेय, सुनील गुप्ता सभासद, सुबोध द्विवेदी,सौरभ गुप्ता,हर्षित खन्ना, अरुण शास्त्री, अखिलेश तिवारी अमरदीप पाण्डेय, दिनेश चौधरी, तिवारी,संजय सोनकर,मंयक श्रीवास,डा०बृजगोपाल द्विवेदी, संजय खन्ना, बाबू सिंह यादव,वैभव विश्ननोई, अतुल सिंह चौहान,प्रशान्त सेंगर, नीलू दीक्षित, दिनेश चौधरी, शशिकांत सिंह चौहान,कल्लू शुक्ला,बृम्ह् सिंह यादव,नबाब सिंह जादौन, देवेन्द्र गुप्ता, सुरजीत सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ पूरी तरह मुस्तैद दिखे।
रिपोर्टर – के लिए कालपी से अमजद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.