जालौन(उरई)।गुरुवार की सायं बिजली घर पर रखा 10 एम वी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया। ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीण क्षेत्र के तीनों फीडरों की आपूर्ति ठप्प हो गयी है।
जिसके कारण 45 गांवों में अंधेरा छा गया है।
उरई मार्ग पर स्थित बिजली घर पर ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति के लिए 10 तथा नगर के लिए 10 एम वी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ।
गुरुवार की सांय अचानक ग्रामीण क्षेत्र का 10 एम वी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया।
ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के तीनों फीडर विश्व बैंक,कुसमरा व हरकौती की बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्राम गायर,अकोढ़ी दुबे,रूरा मल्लू, कुसमरा,खर्रा, कुवंरपुरा, दहगुवां, कुठौंदा बुजुर्ग, सारंगपुर, गूढा, उरगांव, हरदोई, हरकौती, पहाड़पुरा, सिहारी पडैया, हरीपुरा, जगनेवा समेत लगभग 25 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गयी है।
इस गर्मी के मौसम में 24 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गायब है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीणों बिजली विभाग के विरोध आक्रोश हैं।

👉🏻खास बात तो यह है कि लोग लॉकडाउन के कारण अपने अपने घर पर है लगभग 24 घण्टे से बिजली न आने के कारण लोग न तो अपने मनोरंजन व समाचार देखने का संसाधन चला पा रहे।
और और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए भी परेशान हो रहे है।

अब देखना यह हैं कि कितनी जल्द यह ट्रांसफार्मर सही होता है।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को जल्द से जल्द बिजली मिल सके।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।