उरई(जालौन)।शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन में आये सभी फरियादियों की कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुये एक-एक फरियादियों की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनते हुये उसका समय से निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।
उन्होने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी के0वी0मिश्र मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।