सपा व बसपा नेताओं ने मिलकर मनाया जीत का जश्न।
कालपी ( जालौन ) उ०प्र०की महत्वपूर्ण लोकसभा सीट गोरखपुर व फूलपुर में मिली शानदार जीत का जश्न कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज स्थिति चौराहे सहित नगर के विभिन्न हिस्सों पर ढोल नगाड़े व गोले दागकर मिठाई बांटकर सपा व बसपा नेताओं ने जीत का जश्न मनाया। तथा बुआ भतीजे जिन्दाबाद के नारे लगाए।
बुधवार की दोपहर तीन बजे कालपी नगर के मुख्य बाजार टरननगंज चौराहे पर सपा व बसपा के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में उ०प्र०की प्रतिष्ठा पूर्ण सीट गोरखपुर लोकसभा जहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीट छोड़ी थी। तथा फूलपुर लोकसभा सीट जहां से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सीट छोड़ी थी। दोनों सीटों पर आये परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी को मिली शानदार जीत का जश्न समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के नेताओं ने मिलकर मनाया। तथा बुआ भतीजे जिन्दाबाद के नारे लगाए गये।इस दौरान सपा बसपा के कार्यकर्ताओं ने हाथों में झण्डा लेकर ढोल नगाड़ों,गोले दागकर तथा मिठाई बांटकर नगर के विभिन्न हिस्सों में खुशियों का इजहार किया।
रिपोर्ट-अमजद खान