योगी सरकार में आखिर सच लिखने बालो को क्यों पड़ रहा है।महंगा।
क्या मिलेगा इंसाफ या मामला रफादफा कर दिया जाएगा।
(जालौन)-ऐसा ही एक मामला जिला जालौन के कदौरा का यहाँ पर बिजली विभाग के अधिकारियों को रिश्वत लेते वीडियो बनाना महंगा पड़ रहा है। शिवनारायण भारती निवासी कदौरा ने बिजली विभाग के अधिकारियों का रिस्वत लेते हुए वीडियो बनाया था। विजली बिभाग के अधिकारियों द्वारा शिवनारायण को मिल रही हैं जान से मारने की धमकी।
प्रार्थी ने कई बार कदौरा थाना में तहरीर दी। पर बिजली विभाग अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई।बिजली विभाग अधिकारियों के द्वारा बार-बार मिल रही जान से मारने की दमकी जिससे भयभीत होकर शिवनारायण भारती s/०आयोध्या प्रसाद ने जिलाअधिकारी से लगायी प्राणों की रक्षा के लिए गुहार।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार