महिला दिवस पर सशक्तीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*शिक्षक गुड़ टच, वेड टच के बारे मे भी छात्राओं को बताये : कौशल कुमार*

*0 अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस व महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम नगर पालिका कालपी द्वारा आर्य कन्या पाठशाला के हाल मे संपंन*

*0 उक्त दिवस मे छात्राओं के अलावा शिक्षकाओं के अलावा क्षेत्रीय लेखपाल को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित*

*कालपी (जालौन)। बच्चों के प्रति बढ़ते अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती हैं. माता–पिता अपना कर्तव्य केवल अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, खाना-पीना, कपड़े पहनना, बड़ों का सम्मान करना और अच्छे संस्कार देने तक सीमित मानते हैं. लेकिन वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड़ टच व वेड टच के बारे में बताना भी एक जरुरी विषय है. माता-पिता खास कर अध्यापक-अध्यापिकायें छात्र-छात्राओं व बच्चों को गुड़ टच व वेड टच के बारे में बताना कम जरूरी समझते हैं और संकोच भी करते हैं, जिसके कारण बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं उक्त बात नगर पालिका परिषद कालपी द्वारा आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज मे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस सशक्तिकरण मिशन कार्यक्रम को संबोधित करते हुये उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने कही।*
*उक्त कार्यक्रम को उन्होने कहा कि नारी अबला नही आज कल की बेटियाँ व महिलाएँ पुरुषो से किसी भी जगह पीछे नही है उन्होंने कई उदाहरण प्रस्तुत कियें।*
*उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुये ईओ सुशील कुमार दोहरे ने कहा की नारी शक्ति किसी की मोहताज नही है आगे प्रगति के पथ पर बढ़ाने मे नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका रहती है उन्होेने अपने भविष्य के सफर का श्रेय अपनी मां को दिया।*
*इसी क्रम मे प्रधानाचार्य नुजहत जंहा ने भी नारी शक्ति का बखान करते हुये कहा कि नारी ही जननी है जो जनम देकर हमे शिखर तक पहुंचाने का कार्य करती है।*
*मुख्य अतिथि कौशल कुमार, ईओ नगर पालिका सुशील कुमार दोहरे, पालिकाध्यक्ष बैकुण्ठी देवी आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज प्रधानाचार्य नुजहत जंहा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम की ज्योति प्रचुलित की वही भारत के संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर को भी नमन किया गया। उक्त कार्यक्रम मे प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमे छात्राओं के सही उत्तर पर उन्हे व आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज व नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज की मेधावी छात्राओं को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर होसला हफजाई किया गया। इस मौके पर विभाग की कालपी तहसील क्षेत्र की तीन महिला लेखपाल को शील्ड व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया वही पर दो महिलाओं की सतप्रतिशत वरासत अंकित कर खतौनी प्रदान की गई वही दोनो कालेज की उपस्थित शिक्षकाओं को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रमुख रुप से तहसीलदार शशिविन्द द्विवेदी, न्याबतहसीलदार, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, बाबू रमेश यादव, जेई नगर पालिका, निर्वाचन विभाग प्रभारी शशांक कुमार सहित दोनो कालेज की अध्याकायें व छात्राओं मौजूद रहे।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.