*युवाओ में संवैधानिक चेतना के विकास का अभियान, जहटौली में जुटे युवा लीडर*

युवाओं को संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को कुठौन्द ब्लाक के जहटौली गाव में युवाओं की कैडर बैठक हुयी जिसकी शुरूआत देश के संविधान की प्रस्तावना को पढकर किया गया।
युवा शक्ति के ब्लाक कोआर्डीनेटर नरपाल सिंह ने समानता के अधिकार व उन्हे सम्भव बनाने के लिये युवाओं की भूमिका पर चर्चा की तो युवा शक्ति की राज्य समन्वयक सुनीता लकडा ने बताया कि महिलाओं को संविधान में कौन से अधिकार दिये गये जिसके माध्यम से वे हर क्षेत्र में आगे बढ सके।
बुन्देलखण्ड दलित अधिकार मंच के संयोजक कुलदीप कुमार बौद्ध ने इस अवसर पर बताया कि जालौन जनपद के 4 ब्लाकों महेवा, कुठौन्द, कदौरा और जालौन के 100 गांवों में 5000 युवाओं का संवैधानिक मूल्यों में दक्ष कैडर तैयार किया जा रहा है।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*