उरई(जालौन)।प्रदेश सरकार की मंत्री एवं जनपद प्रभारी नीलिमा कटियार जी रविवार को लोक निर्माण निरीक्षण ग्रह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि14 फरवरी के दिन पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 बहादुर सिपाही शहीद हुए थे जिन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है।
उन्होंने कहा कि आज समूचा देश आंतकवाद के खिलाफ लड़ रहा है।
उन्होंने बताया कि वित्तमंत्री सीतारमण सिंह ने जो बजट सदन के अंदर पेश किया है वह कई संदेश देने वाला बन गया है। ऐसे समय पर वित्तमंत्री ने जो बजट पेश किया वह अपने आप में एक मिशाल पेश की है। बजट पादर्शिता पूरण है अमली जामा पहनाने वाला बजट है। बजट में देश के सभी ब्यक्ति का सम्मान रखा गया है।इस बजट के अंदर जो प्रावधान है उसमें 27 लाख करोड़ का बजट पेश किया है। हमारे लघु उद्योगों बढ़ावा देने वाला है जिसे सरकार पहले ही पेश कर चुकी है। देश को विकसित करने वाला बजट है। देश के हेल्थ सिस्टम को बढ़ावा देने का काम करेगा। हमने स्वास्थ्य को मजबूत करने के फोकस किया है।किसानों को जोड़ने के लिए बजट में पूरा ख्याल रखा गया है। एक लाख करोड़ का बजट एग्लीकलचर से जोड़ कर किसानों को फायदा पहुंचाने वाला है।भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता की जबाबदेही जनता के प्रति है। वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से सांसद भानुप्रताप वर्मा, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक नरेन्द्र सिंह जादौन,भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह बना,जिला प्रभारी संजीव सिंह ऋषि,जिला मीडिया प्रभारी शक्ति गहोई सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।