लखनऊ
लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम को मिली बड़ी सफलता ।
दुबई एवं शारजाह से लखनऊ पहुंचे 3 यात्रियों के पास मिला 1038 ग्राम सोना ।
विमान संख्या IX 1194 और 6E 1412 पहुंचे थे लखनऊ तीनों यात्री ।
ट्रॉली बैग के हैंडल में छुपा कर सोने को लेकर पहुंचे थे लखनऊ ।
जब्त किए सोने की कुल कीमत लगभग 50 लाख 52 हज़ार ।
संदेह होने पर कस्टम के अधिकारियों ने की यात्रियों से पूछताछ ।
अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत किया जब्त ।
पकड़े गए तीनों यात्रियों से कस्टम के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ ।