उरई(जालौन)।आज दिनांक23/12/2020 को उरई मे शिवपाल फैंस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी के आवास पर किसानो के मसीहा भारत के पुर्व प्रधानमन्त्री चो0 चरन सिंह् जी के 118वे जन्मदिन पर केक काटकर याद किया गया। जिसमे प्रदेश महामंत्री दीपू त्रिपाठी ने कहा आज भाजापा की सरकार है जो उद्दोगपतीयो के कर्जा माफ करने का कार्य कर रही हैं और किसानो का उत्पीड़न करने का कार्य कर रही है। किसानो की जो नलकूप के कनेक्सन मे सब्सिडी थी वह भी खत्म है और स्पिन्ग्लर सेट पर सब्सिडी थी वह भी खत्म है जो कृषि यंत्रों,बोरिंग पर सब्सिडी थी वह भी खत्म किसानो का गेंहू का भाव1450 रुपया और धान का भाव1800 रुपया और डीजल का भाव72व60 हो और खाद की महंगाई के बारे मे आप लोग देख ही रहे हैं।
इस मौके पर-बलबान गुर्जर,आशीष कौशिक,नीलू यादव,धर्मेश शर्मा,दिनेश शर्मा, यूनिस खां,सलीम मंसूरी, बालिकराम कुशवाहा,यतेन्द पाल सिंह,साहुल सेंगर,रद्जीत राजपूत,कुलदीप मिश्रा,सोनू पाठक,राहुल शर्मा,रामकुमार यादव आदि लोग मौजुद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।