उरई(जालौन)।दिनांक24/12/2020को विकास खण्ड कदौरा के ग्राम चमारी में गौवंश वन्य बिहार कार्य का मा0 सांसद श्री भानुप्रताप वर्मा एवं मा0 विधायक कालपी नरेन्द्र प्रताप सिंह जादौन ने विधिवत पूजन तथा नारियल फोड़कर गौवंश आश्रय स्थल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा वहाज उद्दीन ने बताया कि इस गौवंश वन्य बिहार के कार्य का अनुमानित लागत रू0 120.00 लाख, अनुबन्धित लागत रू0 84.64 लाख, फर्म/ठेकेदार का नाम भरतलाल गुप्ता, कार्य प्रारम्भ की तिथि 13.02.2020 तथा कार्य समाप्ति की तिथि 12.08.2020। उन्होने बताया कि 04 नग शैड 30.00ग8.00 मी0 (प्रति नग), 01 नग भूसा गोदाम 15.24 ग6.24 मी0, 01 नग चैकीदार/औषधि/स्टोर कक्ष 95.10 वर्ग मी0, 06 नग गौवंश को चारा हेतु चरनिया 25.00 ग1.50 मी0 (प्रति नग), 03 नग गौवंश को पानी पीने हेतु चरही 15.00 ग1.80 मी0 (प्रति नग), पम्प हाउस एवं बोरिंग का कार्य 6‘‘ बोरिंग, 5 एच0पी0 पम्प, पानी की टंकी 10 हजार लीटर क्षमता, आन्तरिक सीनेटरी एवं आन्तरिक विधुतीकरण का कार्य, बारबेड वायर फेन्सिंग तथा एक गेट का प्राविधान तथा सोलर सिस्टम 10 के0वी0 का प्राविधान हैं। इसके उपरान्त मा0 सांसद जी द्वारा उरई शहर के इन्दिरा स्टेडियम में जाॅगिंग ट्रैक व परेड निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। इसके उपरान्त मा0 सांसद जी द्वारा तीन प्रशिक्षिकों को चैक वितरित किया। मा0 सांसद जी द्वारा उरई नगर स्थित टाउनहाॅल में बाउन्ड्रीवाॅल का निर्माण कार्य का लोकार्पण तथा फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मा0 विधायक सदर गौरीशंकर वर्मा, जिलाधिकारी डा0 मन्नान अख्तर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।