राजधानी लखनऊ के थाना जानकीपुरम के अंदर खाने के दरोगा फुल फुलझड़ी चलाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल

जबकि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदूषण के चलते पूरे प्रदेश के 13 जिलों में पटाखे बेचना व चलाना बैन कर रखा है वही विश्वास सूत्र बताते हैं थाने के थाना प्रभारी जी दिवाली में फुलझड़ी गाड़ी चलाने का नशा कुछ ऐसा चढ़ा कानून कायदे ही भूल गए जब की राजधानी लखनऊ में जगह-जगह थानों पर पटाखे बेचने वालों को पुलिस ने अपना शिकंजा कसा पटाखे भी जप्त किए और बेचने वाले को भी पुलिस बंद रही है।

एक बड़ा सवाल

क्या सारे नियम कानून कायदे जनता के लिए ही बनाए गए हैं पुलिस अपनी वर्दी के घमंड में शासन के नियमों को पालन क्यों नहीं कर रही क्या इनके लिए कानून नहीं है अगर आम आदमी को आदेशों की धज्जियां उड़ाना अपराध है तो इन साहब के लिए क्यों नहीं आखिर इन पर कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं अगर नहीं तो क्यों ।