यूपी की राजनीति में मची खलबली,माया बोली सपा को हराने में बीजेपी का सहयोग करेगी

यूपी में राज्यसभा के लिये बसपा के प्रत्यशी रामजी गौतम के 10 प्रस्तावकों में से 5 प्रस्तावकों ने अपना प्रस्ताव वापस लिया ।

10 विधायकों ने प्रस्ताव किया था जिसमे से 5 ने आज नाटकीय ढंग से विधानसभा पहुंच कर अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है ।

बागी विधायको में  असलम चौधरी ,असलम राईनी, मुज्तबा सिद्दीकी ,हाकम लाल बिंद ,गोविंद जाटव,  ने अपना प्रस्ताव वापस ले लिया है

इसके साथ ही बसपा के बागी 5 विधायक पहुंचे सपा कार्यालय….सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की

इस बात को लेकर मायावती ने सस्पेंड किए 7 बागी विधायक, कहा- सपा को जवाब देंगे, चाहे बीजेपी को देना पड़े वोट

निलंबित किये गए बागी 7 विधायकों के नाम-

1:बीएसपी से असलम राइनी ( भिनगा-श्रावस्ती),

2:असलम अली चौधरी (ढोलाना-हापुड़),

3:मुजतबा सिद्दीकी (प्रतापपुर-इलाहाबाद),

4:हाकिम लाल बिंद (हांडिया-प्रयागराज),

5:हरगोविंद भार्गव
(सिधौली-सीतापुर),

6:सुषमा पटेल (मुंगरा बादशाहपुर)

7:वंदना सिंह ( सगड़ी-आजमगढ़) को निलंबित कर दिया है.

बसपा से निष्कासित होने के बाद विधायक अपनी अगली रणनीति बनाने में जुटे हैं. निष्कासित विधायक किसी सीक्रेट जगह पर बैठक करने वाले हैं.

मायावती ने कहा, ”लोकसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद इनका जो रवैया हमारी पार्टी ने देखा है, उससे हमें ये ही लगा कि केस को वापस लेकर बहुत बड़ी गलती करी और इनके साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था.”

मायावती के इस बयान पर बसपा के पूर्व सांसद इल्यास आजमी ने मायावती का विरोध किया

इल्यास आजमी के बिगड़े बोल बिहार चुनाव में करारी हार के बाद जूतों की माला पहना कर भेजने को क़हा आज बसपा सुप्रीमों ने इशारो इशारो में बीजेपी के समर्थन की बात कही थी  ।

(बीते हुये लम्हो की कसक आज भी होगी)

तो वही दूसरी तरफ बीजेपी से मोहसिन रज़ा, मंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि
समाजवादी पार्टी द्वारा  मायावती  की हत्या का प्रयास किये जाने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया
कहा उस समय भी भाजपा ने साथ दिया था आज भी भाजपा आपके साथ है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.