राखी बांधने के समय भद्रा नहीं होनी चाहिए. किंवदंती हैं कि रावण की बहन ने उसे भद्रा काल में ही राखी बांध दी थी. इसलिए रावण का विनाश हो गया.


03 अगस्त, सोमवार को भद्रा सुबह 09.29 बजे तक है. रक्षाबंधन का त्यौहार सुबह 09.30 बजे से प्रारम्भ हो जाएगा.
दोपहर को 01.35 बजे से लेकर शाम 04.35 बजे तक बहुत ही उत्तम मुहुर्त है.
इसके पश्चात शाम 07.30 बजे से लेकर रात्रि 09.30 बजे के मध्य अति उत्तम मुहूर्त है.