जिला जालौन के कालपी के अदलसराय मोहल्ले का है जहाँ पर कुछ अज्ञात चोरों ने बुधवार रात को दो घरो को निशाना बनाया जिसमे अज्ञात चोर लाखो का माल साफ करने की घटना को अंजाम देने मे सफल रहे जिसकी जानकारी सुबह मिलने पर कालपी कोतवाली को सूचना दी गयी जिसके बाद मौके पर कालपी कोतवाली पुलिस ने पहुँच कर जाँच की जिसमे जानकारी के मुताबिक जहाँ एक घर मे पचास हजार रुपये नगद और कुछ जेवर वहीँ दूसरे घर मे पाँच हजार रुपये और कुछ जेवरात चोरी होने की घटना सामने आयी है।
अदलसराय के रहने वाले कलीम पुत्र जुम्मन और अख्तर पुत्र मन्नू बताया जा रहा है।मोहल्ले मे दहशत का माहौल बना हुआ है पुलिस जाँच मे जुटी हुई है।घटना मे मीडिया कर्मियों ने पहुँच कर पीडित से पूछताछ की तो आइये दिखाते है क्या कहा।
रिपोर्ट -अमजद खान