झांसी इलाहाबाद जोन मंडल के डीजीपी द्वारा जारी निर्देश पर रेलवे प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में यात्रियों के साथ हो रही वारदातों पर अंकुश रखने के लिए आज एडीजी वी के मौर्य ने रेलवे SP डॉक्टर ओपी सिंह के कार्यालय में पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने ट्रेनों में सफर करने वाले यात्री के सामान एवं उनकी सुरक्षा के इंतजामों के बारे में बताया उनका कहना था कि अपराधी एवं उसके परिवार से थाने की पुलिस सामंजस्य बनाकर अपराधी की गतिविधियों पर नजर रखें यदि अपराधी सुधारना चाहता है तो पुलिस को उक्त अपराधी को सुधरने का मौका देना चाहिए यदि अपराधी अपराध को धंधा टारगेट समझकर कार्य करता है तो उसके साथ शक्ति से पैस आये उन्होंने एक सवाल के जवाब मैं कहा रेलवे में पुलिस के पास पावर कंट्रोल लिंग की कमी है
उन्होंने रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की अभेद वेंडरों के लिए भी उन्होंने बताया कि बैध वेंडरों के स्टाफ को भी रेलवे बोर्ड से बात की है उनकी कमी के कारण ही अभेध वेंडरों का स्टेशनों पर मकड़जाल फैला हुआ है! उन्हें मालूम है कि अभेध वेंडरों को किसकी शह मिलती है उन्होंने बताया कि ऐसे सिपाहियों का अन्य जगहों पर स्थांतरण कर दिया गया है जो इस तरह के कार्यों में लिप्त थे तथा अन्य लोगों को चेतावनी दी गई है कि यात्रियों की सुरक्षा एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया जाए वार्ता के दौरान रेलवे SP डॉक्टर ओपी CO शिव धर्मेंद्र कुमार, SO ए ०के ०सिंह , मौजूद थे !
ADG वी के मौर्य ने सराहनीय कार्य करने वाले झांसी जीआरपी थाने के उप निरीक्षक मोहित द्विवेदी हेड कांस्टेबल शिव प्रसाद कॉन्स्टेबल अंकित राज समेत ललितपुर के थाना प्रभारी संजय सिंह उप निरीक्षक शेर पाल सिंह व महेंद्र सिंह उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया !
रिपोर्ट – झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा