बाबरी विध्वंस मामला अयोध्या प्रकरण* की विशेष अदालत में दर्ज हुआ सतीश प्रधान का बयान। आखिरी आरोपी सतीश प्रधान का बयान हुआ दर्ज।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दर्ज हुआ बयान।
30 जुलाई तक डिफेंस को जमा करनी है लिखित बहस
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक 31 अगस्त तक कोर्ट को सुनाना है फैसला
31 आरोपियों के बयान हुए दर्ज, एक आरोपी ओम प्रकाश पांडेय का नहीं हो सका बयान दर्ज, लापता होने के चलते नहीं हो सका बयान दर्ज