🔊दर्जनों महिलाओं को मिला घर बैठे रोजगार

पूरा विश्व कोविड19 से जूझ रहा है अर्थव्यवस्था चरमरा रही है ऐसे में व्यापार और रोजगार के तरफ एक नया कदम उठाते देखा गया है दरसल जनपद जालौन में एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत एक सामाजिक संस्था कान्हा गौशाला द्वारा गाय के गोबर से निर्मित राखियों का निर्माण कर रही है।जो हिन्दू संस्कृति और वैज्ञानिक सिंद्धान्त को बल देती है। साथ ही लॉक डाउन में लोगो को आर्थिक मदद के रूप में रोजगार भी मुहैया करा रही है।

सावन के महीने में रक्षाबंधन के त्योहार आने से सामाजिक संस्था कान्हा गौशाला ने महिला को रोजगार देते हुए गाय के गोबर से बनी राखियां तैयार करवाई है जो बेहद आकर्षक और चाइनीज राखियों से सस्ती है।PM मोदी स्वम् इस बात को दोहराते दिखे है कि आपदा को अवसर में बदले और स्वदेशी अपनाए ताकि देश की तरक्की और विकास हो सके ।इन राखियों को देख pm मोदी की बात चरितार्थ नजर आती है।

विनीत पाण्डे(अध्यक्ष कान्हा गौशाला)ने बताया कि इस कार्य मे दो दर्जन से अधिक महिलाएं कार्य कर रही है साथ ही इस गोबर से बनी राखी में तुलसी के बीज मिलाए गए है ताकि जब राखी टूटने के बाद कही पर डाली जाए जाएगी तो तुलसी का पौधा वहाँ लग सके यानी कि एक पन्त दो काज

श्रीमती रंजना(श्रमिक महिला) ने बताया कि वह लॉक डाउन के चलते काफी परेशान थी परिवार के भूखे मरने की नोबत आ गयी थी मगर इस राखी निर्माण के कार्य से उसे आर्थिक बल मिला है और अब वह अपने परिवार का भरण पोषण अच्छे से कर रही है।

 

रिपोर्ट सुनीता सिंह के साथ अमित कुमार सोनी न्यूज़ जालौन