बाढ़ निरोधक 13 नयी परियोजनाओं हेतु  31 करोड़ 66 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त

 

लखनऊः

सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन वित्तीय वर्ष 2020-21 में 13 नई परियोजनाओं की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट में की गई व्यवस्था के सापेक्ष प्रथम किस्त के रूप में 31 करोड़ 66 लाख 64 हजार रुपये की धनराशि जारी करते हुए प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ0प्र0 लखनऊ के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिन 13 नयी परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी की गई है उसमें जनपद सीतापुर में घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित चहलारी घाट, गनेशपुर तटबन्ध के स्पर निर्माण कार्य की परियोजना, जनपद सहारनपुर में तहसील नकुड़, विकास खण्ड सरसावां के अन्तर्गत यमुना नदी के बायें किनारे पर स्थित ग्राम झरौली-बहलोलपुर के सुरक्षा कटाव निरोधक की परियोजना शामिल है।

इसी प्रकार जनपद गौतमबुद्धनगर में यमुना नदी के बायें किनारे पर ग्राम शमसमनगर/पूरननगर एवं ग्राम समूह के नजदीक कटाव निरोधक कार्यों की परियोजना, जनपद बलरामपुर में राप्ती नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम समूह साहिबानगर की आबादी के सुरक्षा हेतु कटाव निरोधक कार्य की परियोजना शामिल है।

इसी प्रकार स्वीकृत धनराशि से जनपद कुशीनगर में बड़ी गण्डक नदी के दायें तट पर स्थित अहिरौलीदान-पिपराघाट तटबन्ध पर निर्मित स्पर के पुनस्र्थापना कार्य की परियोजना तथा जनपद बलिया में गंगा नदी के दायें किनारे स्थित ग्राम नौरंगा की बाढ़ से सुरक्षा कार्य की परियोजना तथा सीतापुर में घाघरा नदी के दायें तट पर स्थित चहलारी घाट गनेशपुर तटबन्ध में सुरक्षा कार्यों की परियोजना पर कार्य होगा।

इसी तरह जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी के दायें तट पर ग्राम चण्डिका एवं चण्डिका धाम मन्दिर की सुरक्षा हेतु जियोबैग स्लोप पिचिंग, जियोबैग लांचिंग एप्रन एवं परक्यूपाईन स्टड के निर्माण की परियोजना तथा जनपद गाजीपुर में शेरपुर-सेमरा की सुरक्षा हेतु जियो टयूब टेक्सटाइल कटर की परियोजना क्रियान्वित की जायेगी।

इसी तरह स्वीकृत धनराशि से जनपद प्रयागराज में गंगा नदी के बायें तट पर स्थित छतनाग स्थित सदाफलदेव आश्रम के पास कटान निरोधक कार्य की परियोजना, जनपद मिर्जापुर में गंगा नदी के दायें तट पर एस0पी0 आवास एवं आफिसर्स कालोंनी के निकट हो रहे कटाव को रोकने हेतु परियोजना तथा जनपद वाराणसी में गंगा नदी के बायें तट पर सामने घाट से तारापुर टिकरी (मुड़ादेव) बांध तक शहरी एवं ग्रामीण आबादी को बाढ़ से बचाने हेतु परियोजना क्रियान्वित की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.