● आर्थिक तंगी के चलते चौकीदार की हो गई थी मृत्यु, चौकी इंचार्ज बहादुरपुर कंझारी ने पहुंच कर दिया कंधा-
जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम चंदावली निवासी चौकीदार लल्ला कई महीनों से बीमार चल रहा था हम आपको बताते चलें कि काफी समय से बीमार चल रहे चौकीदार ने गरीबी की वजह से इलाज नहीं ले पाया बीमारी से लड़ते-लड़ते आखिर चौकीदार की मृत्यु हो गई है बता दें कि लल्ला पुत्र श्री सेवाराम निवासी ग्राम पंचायत चंदावली विकास खंड रामपुरा की आज समय पर इलाज ना लेना ले पाने के वजह से मृत्यु हो गई है मौके पर पहुंचे ग्राम पंचायत चंदावली ग्राम प्रधान बालक राम प्रजापति एवं जिला पंचायत सदस्य जगम्मनपुर राघवेंद्र पांडे, कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण तिवारी, चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार यादव साथ में अपने पुलिस महकमे के साथ पहुंचकर मृतक चौकीदार के परिवार को शांतना एवं आर्थिक मदद की तथा परिवार के साथ हर मोर्चे पर खड़े रहने की भी बात कही साथ ही समय से अवगत ना होने के कारण उनका उपचार नहीं किया जा सका और ना कोई व्यवस्था हो सकी चौकी इंचार्ज ने पुष्प अर्जित कर श्रद्धांजलि दी अपने पुलिस बल के साथ अपने साथी चौकीदार को कंधे पर ले जाकर अंतिम यात्रा के लिए विदा किया चौकीदार के घरवालों को सांत्वना देकर समझाया- बुझाया और शासन और प्रशासन से मदद दिलाए जाने का आश्वासन दिया है ऐसी गरीब स्थिति में शासन और प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों की हमेशा मदद करना अति आवश्यक है हमारे प्रदेश की योगी सरकार गरीब लोगों पर विशेष ध्यान दे रही है देखते हैं इस गरीब लाचार परिवार पर क्या मदद दिए जाने की घोषणा होती है।
*रिपोर्ट:जनपद जालौन के कुठौंद से soni news के लिए लवकेश सिंह*
कुठौंद पुलिस का मानवीय चेहरा आया आमने
Related Posts
अबतक की सबसे बड़ी ख़बर:यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म
Lko Big Breaking यूपी में नक्शा पास कराने की जरूरत खत्म सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के नागरिकों को बड़ी राहत…
इस शादी की वजह से लिखी गई आकाश आनंद की बसपा में वापसी की स्क्रिप्ट,ईशान की वेडिंग ने कैसे बदला मायावती का मन
📌आकाश आनंद की बसपा में वापसी की चर्चा ईशान की शादी से जुड़ी 📌मायावती ने आकाश आनंद को माफ कर पार्टी में वापस लिया 📌लखनऊ बैठक में आकाश आनंद…