बेसिक शिक्षा वेतन भोगी कोआपरेटिव सोसाइटी का मतदान व परिणाम रहा रोचक !
बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में बहुमंजलिये पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुशीपुरा नगर क्षेत्र झांसी के भवन में बेसिक शिक्षा वेतन भोगी कोऑपरेटिव सोसाइटी के अध्यापकों का मतदान 8 ब्लॉक व एक बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मतदान सुबह 10:00 बजे से शुरू हो कर 3:00 बजे तक ब्लॉकवार अध्यापकों ने मतदान किया और 3 से मतगणना परिणाम की घोषणा ब्लॉकबार सर्वप्रथम गुरसराय ब्लॉक से गोविंद सिंह पटेल विजय घोषित हुए 2 नम्बर झांसी कार्यालय से बृजेश श्रीवास बाबू विजय हुए 3 नंबर बंगरा ब्लॉक से नम्रता रावत विजय घोषित हुई 4 नंबर ब्लॉक चिरगांव से नीलम तिवारी विजई घोषित हुई 5 नंबर ब्लॉक बड़ागांव से मनोज शर्मा विजय हुए 6 नंबर ब्लॉक बबीना से संजीव तिवारी विजय घोषित हुए 7 नंबर बामोर ब्लॉक से भूपेंद्र व्यास विजय घोषित हुए 8 नंबर मऊरानीपुर ब्लॉक से सतीश कुमार विजय घोषित हुए 9 नंबर ब्लॉक मोठ से चंद्रशेखर कुशवाहा विजय घोषित हुए सभी अध्यापकों ने विजय प्रत्याशियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया व एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी
झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिये पंकज भारती के साथ अरुण वर्मा