दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित हुई तब्लीगी जमात में शामिल हुए कई लोग कानपुर भी पहुंच गये हैं। जिनमें आठ विदेशी भी हैं। इन 85 लोगों के सैंपल लेकर अलग-अलग समय पर जांच करायी गयी तो दो विदेशी सहित नौ जमाती सदस्य की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। इसके बाद हरकत में आया जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आये लोगों को पकड-पकड़कर क्वारंटाइन किया गया और जांच भी समय-समय पर होती रही। मंगलवार को भी इन जमातियों के संपर्क में आये नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जिनमें एक की मौत एक दिन पहले सोमवार को गयी थी। इनमें आठ मदरसा के छात्र भी है, यह सभी छात्र जमातियों के संपर्क में थे। ऐसे में अब कानपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 20 जा पहुंची, हालांकि पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक भी हो गया और एक की मौत के बाद अभी भी 18 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जनपद में बीस लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के बीच बीते दिनों तेलंगाना से आई एक खबर से हड़कंप मच गया था। वहां छह लोगों की मौत हो गई थी। पड़ताल में पता चला था कि ये सभी दिल्ली में हुए एक बड़े धार्मिक जलसे में शामिल होने के बाद घर लौटे थे। यह जलसा था तब्लीगी जमात का जो दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में आयोजित किया गया था। इसके बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है और हर जनपद का जिला प्रशासन सूची एकत्र कर रहा है कि जनपद से कितने लोग तब्लीगी जमात में शामिल हुए हैं। कानपुर जिला प्रशासन भी जनपद में ऐसे लोगों की सूची बनाकर उनकी जांच कराना शुरु कर दिया। इनमें आठ विदेशी भी हैं।