आईजी मोहित अग्रवाल और कानपुर कमिश्नर सुधीर बोबडे ने हॉटस्पॉट छेत्रो का निरीक्षण किया।जिसमे
चमनगंज अनवरगंज कुली, बाजार हाजी मस्जिद ,शेख लल्लन मस्जिद ,हाता वाली मस्जिद ,बादशाही नाका, कर्नलगंज, यतीमखाना ,बेगमगंज, नई सड़क व परेड का निरीक्षण किया हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए आईजी नेआम जनता से पूछा कि खाने व सब्जी फल दाल आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जानकारी ली और आई जी ने यह जनता से ये भी कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है अगर आप को कोई समस्या है तो आप पुलिस को बताये जिससे पुलिस आप की पूर्ण रुप से मदत करेगी।
आईजी ने यह निर्देश भी दिए कि सभी नागरिक अपने घर के अंदर ही रहे और घरों से बाहर ना निकले अगर कोई चिकित्सा इमरजेंसी है तो पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करें उनकी तत्काल मदद की जाएगी।
वही हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में जो पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं उनसे भी आईजी ने बात करी और संक्रमण से बचने के बारे में बताया । वही पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का स्वयं भी पालन कर फेस में मास्क लगाने सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी बोला।
आप को बताते चले कि हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी कराई जा रही है ।फायर सर्विस विभाग से उन क्षेत्रों को फायर टेंडरों में दवा का भी छिड़काव कराया जा रहा है ।
हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों जिन लोगो की ड्यूटी लगी है उन व्यक्तियों को छोड़कर सभी पास निरस्त माने जाएंगे इन क्षेत्रों में बैंक राशन की दुकानें भी बंद रहेंगी ।तो वही पुलिसकर्मियों को यह भी बताया गया कि वह ड्यूटी के उपरांत सीधे घर में प्रवेश ना करें और ड्यूटी के दौरान पहने हुए कपड़े साबुन से धोने व नहाने के उपरांत ही प्रवेश करें जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कुएरंटिन सेंटरों या हॉस्पिटल में लगी है या किसी कोरोना मरीज को उसे ड्यूटी के दौरान पकड़ना पड़ा हो तो वह परिवार में ना जाकर पुलिस लाइन में अलग बनी बैरक में रहे। वहीं आईजी एलआईयू को भी निर्देशित किया कि किया कि ऐसे लोगों की जानकारियां जुटाए जो जमात से आया विदेश से वापस आए हैं और उनके द्वारा जानकारी नहीं दी गई है या ऐसे व्यक्तियों को जो खांसी जुकाम बुखार से पीड़ित होता कि ऐसे लोगों को हॉस्पिटल लेकर जांच कराई जा सके।