✍जालौन-
जनपद जालौन में लाक डाउन के अवसर पर संचालित ऑनलाइन नवाचार ” 21 दिन 21एक्टिविटी” के अंतर्गत सातवां दिन की पहली ऑनलाइन प्रतियोगिता ” कौन बनेगा कोरोना योद्धा ” में पूरी जनपद के 82 बच्चों ने प्रतिभाग किया गया है l जिसमें आज का प्रशन “भारत में कोरोना कोविड-19 की टेस्ट किट का रिकॉर्ड सबसे कम समय में सबसे पहले बनाने वाले वैज्ञानिक का क्या नाम है उन्होने इस समस्या से जूझते समय इस किट को तैयार किया l जिसमें सबसे जल्दी सही उत्तर देने वाले छात्र ” कु अक्षरा गुप्ता कक्षा 06 मॉर्निंग स्टार चिल्ड्रन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल उरई ” को आज का कोरोना योद्धा घोषित किया गया और साथ ही आज की दूसरी आनलाइन एक्टिविटी रंगोली में 09 प्रतियोगियो ने भाग लिया जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने बताया कि दिनांक 05.04.2020 की एक्टिविटी (स्वरचित कविता प्रतियोगिता) जो कोरोना वायरस से संबंधित होगी l एसे नवाचारो से जनपद के छात्र छात्राओं मे उत्साह उमंग एवं सीखने की क्रियाशीलता बढी है l

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍