सोनी न्यूज़
जालौन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को एसपी डॉ सतीश कुमार ने बांटे सूट

 

उरई (जालौन)-
कोविड-19 महामारी से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है, इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया था,साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंडिंग बनाए रखने की अपील की थी l इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए पुलिस जवान दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर योगदान दे रहे हैंl ऐसे में पुलिस जवानों की जान के खतरे को देखते हुए शासन ने इनकी सुरक्षा के लिए सूट,मास्क, सैनेटाइजर के लिये फंड भेजा था ,फंड मिलने के बाद इनकी खरीद करने के बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार द्वारा 400 पुलिस जवानों को सूट मास्क सैनिटाइजर तथा ड्रिक्स उपलब्ध कराई है जिससे इनको किसी प्रकार की दिक्कत ड्यूटी के वक्त कोरोना वायरस से न हो सके l उरई के पुलिस लाइन में आज पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने 400 जवानो को सूट उपलब्ध कराए, जो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए है l जिन्हे अल्ट्रावायलेट किरणो से स्कैन करके दिया गया, साथ ही 5000 जवानो को मास्क, सैनिटाइजर दिए गए l इसके अलावा 3000 जवानो को ओआरएस के साथ मल्टीविटामिन टेबलेट एवं विटामिन सी की टेबलेट उपलब्ध कराई गयी है, इसके अलावा यूनिटी पावर स्ट्राग बनाने के लिए 693 ड्रिक्स उपलब्ध कराए गए है वही बाडी टेपरेचर चेक करने के लिए नान टच थर्मामीटर तथा संक्रमण से रोकथाम के लिए स्प्रे मशीन भी दी गई है l जालौन की पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जवान लगातार लोगो को घर घर जाकर समझा भी रहे हैं l और इस कोरोना वायरस के खिलाफ लडाई भी लड रहे है ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए इन्हे यह सामग्री उपलब्ध कराई गई है l यह सामग्री पुलिस फंड के तहत बांटी गई है, जिससे पुलिस के जवान सुरक्षित रह सकें l

रिपोर्ट- रंजीत सिंह

🌍सोनी न्यूज़🌍

ये भी पढ़ें :

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीयविशेष शिविर का हुआ समापन

Ajay Swarnkar

कलमकारों के कार्य बहिष्कार से ख़ाकी का बीपी हुआ लो

Ajay Swarnkar

करणी सेना व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने मनाया दशहरा मिलन समारोह

Lavkesh Singh

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.