माधौगढ़(जालौन)।कोरोना महामारी के चलते लॉक ड‍ाउन ने गरीब मजदूरों के सामने भेट भरने की समस्या खड़ी कर दी इस विश्वव्यापी समस्या ने देश में बहुत गम्भीर परिस्थिति को मोड़ दिया है जो गरीब मजदूर दूर दराज अन्य प्रदेश गैर जनपदों , फैक्ट्री में जाकर कामकाज कर पेट भरने के लिए भोजन का इंतजाम कर लेते थे अचानक से अायी यह प्रलयकारी समस्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिय‍ा जिससे सभी करोवार , रोजमर्रा के काम करने वाले मजदूर कार्यों के ठप्प पड़ जाने से दो रोटी के मोहताज हो गये हालांकि गरीबी व मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शासन ने उनकी आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए उन्हें निम्न तौर पर मदद कराई गयी राशन की व्यवस्था,उज्ज्वला के तहत गैस सिलेण्डर ,कुछ निश्चित रुप में धन राशि यदि देखा जाये तो शासन प्रशासन के साथ साथ ही गरीबों की मदद में समाजसेवी भी इसमें पूर्ण सहयोग के भागीदारी हेै कहीं न कहीं इस व्य‍ापदा में समाजिक लोगों नें आगे बढ़कर गरीबों की मदद की है ऐसा ही स्वर्णकारों द्वारा गरीब असहायों को खाद्द सामाग्री वितरण की गयी जिसमें 10 किलों आटा,सब्जी के तौर पर कददू दिया गया

इस खाद्दान्न सामाग्री वितरण में दिनेश सोनी,उमेश सोनी,अंकित स्वर्णकार,विवेक सोनी,वीरु सोनी,पीयूष सोनी,शत्रुघ्न सिंह सेंगर (भाजपा मंडल अध्यक्ष) सतेंद्र भदोरिया अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।