राहत कोष में पाॅच करोड़ की मदद करेगे प्रदेश के इंजीनियर्स
उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिशन इसके अतिरिक्त करेगा 11 लाख का सहयोग
लखनऊ। उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन की अपील पर उत्त्र प्रउत्तर प्रदेश के समस्त अभियंत्रण विभाग और निगम में कार्यरत लगभग 15000 अभियंता अपने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेगा। यह धनराशि लगभगपाॅच करोड़ रूपये होगी। यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष इं. सुरजीत निरंजन एवं महासचिव इं. आशीाष यादव ने संयुक्त से दी।
महासचिव इं. आशीष यादव ने बताया कि इस एक दिन के वेतन के अलावा एसोसिएशन ने
सभी अभियंता गण के सहयोग से उत्तर प्रदेश इंजीनीयर्स एसोसिएशन मुख्य मंत्री राहत कोष में कोविड 19 जैसी महामारी से लड़ने के लिए 11 लाख की सहायता धनराशि अलग से देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि देश वर्तमान समय में ऐसी विपरीत और आपदा की स्थिति में है कि समाज के हर व्यक्ति को अपने स्तर पर कुछ न कुछ मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री के लाॅकडाउन को शतप्रतिशत सफल बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। ऐसी परिस्थिति में अभियंता संवर्ग कई स्तर पर सहयोग कर रहा है। कुछ अभियंता गण स्वतः ही किसी ना किसी राहत कोष में सहायता कर रहे है। वर्तमान में हमारे अभियंता विद्युत ,जल एव अन्य आवश्यक सेवाओं की पूर्ति करने में अथक प्रयास कर रहे है। मजिस्ट्रेट की ड्यूटी में कालाबाजारी,जमाखोरी पर लगाम लगाने से लेकर कंट्रोल रूम में कार्यरत है। एसेसिएशन प्रदेश सरकार को इस बाॅत का पूरा विश्वास दिलाता है कि इस आपदा की घड़ी में अभियंता संवर्ग की जैसी जरूतर होगी अभियंता संवर्ग सरकार के निर्देश का पालन करेगा।