सेनेटाइजेशन की व्यवस्था करें, साफ सफाई का ध्यान रखें…
जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है, हमने पूरी व्यवस्था कर ली है…
*लगभग 4500 पीआरवी हैं, लगभग 4200 एम्बुलेंस हैं और प्रशासनिक गाड़ियों को मिलाकर लगभग 10,000 गाड़ियों की व्यवस्था की गयीं है कि वो घर-घर सामान पहुंचाएगी…*
कुछ नियमों के साथ लॉकडाउन में जारी रहेगी फ़ूड की होम डिलीवरी…
डिब्बे बंद फ़ूड को बढ़ावा दे…
प्रशाशन के निर्देशों का पालन करे,बिना प्रसाशन के निर्देश के घर से बाहर ना जाये…

 PM सम्बोधन अपडेट-

ये भी ध्यान रखिए कि ऐसे समय में जाने-अनजाने कई बार अफवाहें भी फैलती हैं।मेरा आपसे आग्रह है कि किसी भी तरह की अफवाह और अंधविश्वास से बचें: PMमेरी आपसे प्रार्थना है कि इस बीमारी के लक्षणों के दौरान,बिना डॉक्टरों की सलाह के,
कोई भी दवा न लें।किसी भी तरह का खिलवाड़, आपके जीवन को और खतरे में डाल सकता है: PMमुझे विश्वास है हर भारतीय संकट की इस घड़ी में सरकार के, स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करेगा।

21 दिन का लॉकडाउन,
लंबा समय है, लेकिन आपके जीवन की रक्षा के लिए, आपके परिवार की रक्षा के लिए, उतना ही महत्वपूर्ण है: PMअपना और अपनों का ध्यान रखिये, बंधनो को स्वीकार कीजिए- PM