✍उरई (जालौन)-
जिलाधिकारी डा. मन्नान अख्तर आपदा निधि का गठन कर उसमें अपनी स्वेच्छा से दान देने की अपील का असर पहले दिन से ही दिखना शुरू हो गया है।
आपदा निधि का खाता व आईएफसी कोड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सबसे पहले वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी सहित कार्यालय के सभी कर्मियों ने स्वेच्छा से अपना एक दिन का वेतन उक्त निधि में दान देने का निर्णय लिया। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह ने भी आर्थिक मदद की मानवीय पहल से प्रेरित होकर एक दिन का वेतन निधि में जमा कराया। इसी के साथ डीएम की अपील से प्रभावित होकर महेंद्र सिंह भाटिया जिलाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जालौन ने आपदा राहत कोष इलाहाबाद बैंक जिला परिषद उरई के खाता संख्या 50517728747 में पांच हजार रुपये जमा करा दिया हैं। उन्होंने ऐसी आपदा की घड़ी में जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षकाओं से अपील की वह भी अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर सहयोग करें। ताकि COVID-19 से पीड़ित लोगों की मदद की जा सके |

रिपोर्ट -रंजीत सिंह

🌍 सोनी न्यूज़🌍