जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने जारी किया जनपद की जनता के नाम वीडियो संदेश।

उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर फैल रहे भ्रम के बारे में स्पष्ट कहा कि जनपद में कोई भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है।

आप लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें इस समस्या से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।
मेडिकल कॉलेज में आईसुलेशन वार्ड सुरक्षित रखे गए हैं और डाक्टर सत्य प्रकाश को इस व्यवस्था का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आप लोग स्वयं सावधानी बरतें साबुन से हाथ धोएं सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और घरों में पोंछा लगवाएं।
मास्क को लेकर उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क की आवश्यकता नहीं है केवल खांसी ज़ुकाम से पीड़ित और बीमारी से ग्रस्त लोगों को ही मास्क पहनना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि यदि आपको लगता है कि आपको संक्रमण का अंदेशा है तो अस्पताल पहुंचे और जांच कराएं अफवाहें ना फैलाएं।

उन्होंने प्रधानमंत्री की रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील का अनुपालन करने की सलाह दी ताकि इस गंभीर बीमारी से निजात मिल सकेगी

रिपोर्ट:अमित कुमार