उरई।जालौन से बाबई मार्ग समाज सेवी गजेन्द्र सिंह सेंगर के अथक प्रयास से गढ्ढा भरने का कार्य दिनांक 16 मार्च से शुरू हुआ।आज 18 मार्च समाज सेवी गजेन्द्र सिंह ने जब मरम्मत का कार्य मौके पर जाकर देखा तो वह मानक विहीन मिला।जिसकी उन्होने शिकायत तुरन्त प्रशासन से की।जिस पर अवर अभियन्ता अमरनाथ एवं सहायक अभियन्ता अरसग खांन तुरन्त मौके पर पहुंचे तो वहां पर ठेकेदार विकास मौके पर नहीं मिले।अवर अभियन्ता ने वहां का कार्य देख रहे लोंगों को मानक अनुसार कार्य करने के कडे निर्देश दिये उन्होने कहा कि यह कार्य राष्ट्रीय हित में करो अपने हित में नहीं।उन्होने मजदूरों को बुलाकर सडक पर कैसे मरम्मत कार्य किया जाता है कितना पानी कितनी डस्ट कितनी गिट्टी होना चाहिये सभी बताया।

खास बात तो यह है कि क्या अब ठेकेदार द्वारा मानक अनुसार काम कराया जाएगा या फिर सब ऐसा ही चलता रहेगा।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।