जालौन-कैलिया पुलिस ने किए4चोरों को गिरफ्तार।

जालौन पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अवधेश सिंह के नेतृत्व में कैलिया थाना प्रभारी योगेंद्र पटेल के हाथ लगी बड़ी सफलता वादी श्री गोविंद दास पुत्र बलई कुशवाहा निवासी पचीपुरा थाना कैलिया जालौन के द्वारा बुधवार का 8-3- 2020 को पुलिस को चोरी की सूचना दी गई थी।जिसके बाद से पुलिस हरकत में आ गई थी और बुधवार11-3- 2020 को सुबह5:30 बजे अभियुक्तों को जालौन के थाना क्षेत्र कैलिया के समथर बॉर्डर में बनी मजार के चबूतरे के पास से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।जिनमें यूनुस खान पुत्र रहमान खान निवासी मोह थाना व जनपद भिंड मध्य प्रदेश,शमशाद खान पुत्र सरदार खान निवासी अजमोल थाना बराशि जनपद भिंड मध्य प्रदेश, रफीक खान पुत्र मुन्ना खान ग्राम बरहा थाना असवार जनपद भिंड मध्य प्रदेश हाल पता ग्राम खकसीस थाना रेडर जनपद जालौन, इकबाल पुत्र मोहम्मद अली निवासी कस्बा व थाना को जनपद जालौन के निवासी हैं।
अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक तमंचा12 बोर एक तमंचा315 बोर दो जिंदा कारतूस315 बोर और दो जिंदा कारतूस12 बोर के साथ एक सोने की अंगूठी3 जोड़ी चांदी की पायल2 जोड़ी बच्चों के चांदी के कंगन और24सौ रुपए नगद बरामद किए पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत कार्यवाही की।
गिरफ्तार करने वाली टीम- योगेश पटेल के साथ उप निरीक्षक नवीन कुमार तिवारी थाना कैलिया उप निरीक्षक सत्येंद्र कुमार द्विवेदी थाना के लिए कॉन्स्टेबल प्रबोध कुमार कॉन्स्टेबल अनुज कुमार कॉन्स्टेबल अभिषेक कुमार मुख्य आरक्षी चालक सच्चिदानंद बाजपेई थाना के लिए जनपद जालौन में मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.