ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेनपुर में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन किया गया मेले का उद्घाटन भाजपा वरिष्ठ नेता रमाकांत मिश्रा ने किया 2 फरवरी 2020 से शुरू हुए इस मेले में सभी स्वास्थ्य संबंधित रोगियों का इलाज किया गया सभी प्रकार के मरीजों का इलाज किया जा रहा बच्चों का टीकाकरण गर्भवती महिलाओं की जांच की जांच की गई अब तक लगभग 257 जनरल ओपीडी के साथ मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया आरबीएसके टीम द्वारा कुपोषित बच्चों को देखा गया एक बच्चा कुपोषण का शिकार मिला जिसको एनआरसी के लिए भेज दिया गया तथा इसके साथ चार आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया इस तरह के स्वास्थ्य मेले के आयोजन का मुख्य मकसद यह था कि कोई भी मरीज चिकित्सा से वंचित ना रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सिंह ने बताया कि इस तरह का आयोजन प्रत्येक रविवार को प्राथमिक केंद्रों पर किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के रोगों का इलाज दवा वितरण किया जाएगा महिलाओं की जांच के लिए अलग से महिला टीम आएगी सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया गया लेकिन मरीजों की संख्या अधिक होने पर जितने लोग इससे वंचित हैं उन सभी को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा तत्पश्चात स्वास्थ्य मेले का समापन होगा इस मौके पर भाजपा नेता रमाकांत मिश्र सुनील पांडे आनंद तिवारी संत राम निषाद डॉक्टर शिवाजी सिंह डॉक्टर अवधेश वर्मा डॉक्टर आरती सिंह डॉक्टर सुभाष मौर्य डॉक्टर अमरजीत यादव शिव कुमार यादव सुरेश चंद्र पांडे रवि प्रसाद चंद्रगुप्त मौर्य कमलावती सौभाग्यवती नीरज विश्वकर्मा यादव एवं आशा आज लोग उपस्थित रहे। न्यूज रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी आजमगढ़
Related Posts
The right way to Keep Economical Data Secure
It is vital to hold financial info safe, unique online or away. This information can be sensitive and must be…
A technique Based on Application
A strategy based on product development includes creating and launching new products. It is a way to keep up with…
Modern day Business The usage
Modern organization integration supplies companies which has a wealth of rewards. For example , it will help companies handle business…