थाना परिसर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी होली
अतरौलिया। थाना परिसर में उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडे की अगुवाई में थाना परिसर में बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ होली पर्व मनाया गया ,लोगो ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाई।थानाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह व पुलिस कांस्टेबल सभी लोगों ने आपसी भाईचारा व सौहार्द का त्यौहार होली पर्व को एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी तथा शांति सद्भावना का संदेश दिया ।
होली पर्व शान्ति और सौहार्द का त्यौहार है जिसे मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए उक्त बातें क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ने बताई तथा थाना परिसर में होली महोत्सव पर लोगों को बधाई दिया ।इस मौके पर उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ,थानाध्यक्ष अतरौलिया तथा अन्य लोग मौजूद रहे
न्यूज रिपोर्टर विशेष त्रिपाठी जिला संवाददाता आजमगढ़