जनपद जालौन के उरई शहर में माँ संकटा देवी समिति मौनी बाबा मंदिर के तत्वावधान में 18वॉ 51 कन्याओं का सामूहिक विवाह महायज्ञ सम्पन्न हुआ।

इस समिति के अध्यक्ष वसन्त माहेश्वरी उरई ने बताया कि प्रतिवर्ष 51 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह यज्ञ सम्पन्न होता है।और प्रतिदिन मन्दिर समिति द्वारा गरीब असहाय लोगों को भोजन कराया जाता है।और धमार्थ होमियोपैथिक चिकित्सालय द्वारा मरीज भी देखे जाते हैं।

वही उपाध्यक्ष संजय दुवे नरायणपुरा ने बताया कि सभी कन्याओं को समिति द्वारा उपहार भेंट किया जाता है।एवं भोजन की व्यवस्था करायी जाती है। जे0पी0 राजपूत एवं राकेश बाबू गुप्ता ने कहा कि सभी वर व कन्याओं को भोजन व्यवस्था की जाती है।बृजेश गुप्ता कोषाध्यक्ष के द्वारा पूरे विवाह यज्ञ में व्ययय इत्यादि की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न होने दी जायेगी।तुलसीराम सोनी ने बताया कि सभी कन्याओं व वर का चयन बड़ी देख रेख में करते हैं जिसमें कन्या की आयु 18 वर्ष से कम व वर की 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।अवधेश तिवारी द्वारा कन्याओं को सजाने व संवारने के लिए ब्यूटी पार्लर की जाती है।महिला मण्डल द्वारा उपहार देखरेख व्यवस्था होती है

समिति के पदाधिकारी वसन्त महेश्वरी संजय दुवे राकेश पालीवाल,राकेश बाबू गुप्ता , बृजकिशोर गुप्ता,तुलसीराम सोनी,जे0पी0 राजपूत,डॉ0 सन्तोष खरैया,रामआसरे भाई जी बाबूराम किराना,महेन्द्र गुप्ता, शिवराम दादी,राजेश गुप्ता,मनोज दुवे,हरिकिशोर गुप्ता,दिलीप सोनी,आशीष श्रीवास्तव,राजेश कन्थरिया,संजय गुप्ता,विनोद श्रीवास्तव,अमित गुप्ता,अंकित तिवारी,आशीष गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन।