*सपा नेता ने दुर्घटना में मृतक किसान की बेटी की करवाई शादी किये हाथ पीले !*
सड़क दुर्घटना में पिता की मौत के बाद असहाय परिवार की बेटी की शादी बहुत ही मुश्किल कार्य हो गया था और इस कार्य को आसान करने के लिए आगे आए सपा नेता भूपेंद्र यादव
पिछले कुछ दिन पूर्व कालपी तहसील के ग्राम गुड़ा निवासी प्रेम बाबू निषाद के बेटी की शादी पक्की हो गयी थीं जो अपने बेटी की शादी का न्योता देने जा रहे थे तभी अचानक ट्रक से उनका एक्सीडेंट हो जाने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची तो पूरा परिवार सदमे में पहुंच गया था और गांव के ग्रामवासी भी इस घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी थे क्योंकि मृतक किसान प्रेम बाबू निषाद बहुत गरीब और निर्धन व्यक्ति थे इसलिए उनकी मृत्यु के बाद लोग भी शादी संपन्न होने को लिए असमंजस में थे जब ये जानकारी सपा नेता भूपेंद्र यादव को हुई तो वो मृतक किसान परिवार को सांत्वना देने पहुँच गये। सपा नेता भूपेंद्र यादव ने परिवार को धैर्य बंधाते हुए चिंता ना करने की बात कही और किसान की बेटी की शादी संपन्न कराए जाने का आश्वासन दिया और इस वादे को शादी करवाकर निभाया भी।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शादी की तिथि यथावत रखने के लिए परिवार को राजी किया और आज पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी संपन्न कराई ।
इस अवसर पर उनके साथ आचार्य गौरव जी महाराज , राघवेंद्र यादव मौखरी , मयंक कुशवाहा , आलोक कुशवाह आटा , अभिषेक रायकवार , अमित ठाकुर, राजेश गौतम मंगरौल, हिरदेश पटेल टोनी, मानसिंह देवकली, राहुल बाबा आटा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
रिपोर्ट:श्यामजी सोनी