आजमगढ़ न्यूज़। आज हर सातवेें व्यक्त्ति्त को कान की तकलीफ हो रही है इसी के चलते आजमगढ़ शहर के नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय प्रकाश सिंह ने कान के सफाई लंबे समय तक ना होने तेज आवाज से हेडफोन सुनना इंफेक्शन के कारण कान में दर्द होने की संका बताऐ कान में दर्द होना और कम सुनाई देना यह काफी आम सा हो गया है उन्होंने ऐसा भी बताया डॉ विनय प्रकाश सिंह ने विद्या श्री आई एन टी एंड लेजर सेंटर मुकेरीगंज में कहा कि कान को सुरक्षित रखने के लिए कान की साफ सफाई समय समय से अवश्य करा लेनी चाहिए नहीं तो अगर कान में इन्फेक्शन होता है तो चिकित्सक की सलाह लेना अनिवार्य है और उचित समय पर इलाज करवाना बहुत जरूरी है डॉ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि कान की सफाई 1 सप्ताह में अवश्य कर लेनी चाहिए इसके साथ कान में दर्द होने पर अलसी के तेल को गुनगुना करके कान में एक-दो बूंद डालना चाहिए जिससे कि दर्द दूर हो जाता है
उन्होंने कहा कि कान में इन्फेक्शन होने पर चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए इसके साथ ही अदरक का रस भी कान दर्द में बेहद लाभकारी होता है ऐसे में 300 मिलीलीटर सरसों के तेल में 50 50 ग्राम सोठ हींग और तुबरू डालकर पका लेना चाहिए फिर इस तेल को छानकर बूंद-बूंद करके कान में डालना चाहिए जिससे कि दर्द में लाभ मिलता है यही नहीं हेडफोन का सीमित ही उपयोग करना चाहिए उन्होंने बताया कि जैतून के पत्ते के रस को गुनगुना गर्म करके कान में बूंद-बूंद कर डालने से भी कान दर्द में राहत मिलती है उन्होंने बताया कि यदि घरेलू उपचार से कान दर्द ठीक नहीं होता है तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए
चीफ ब्यूरो विशेष त्रिपाठी आजमगढ़