अतरौलिया ।सरजू नदी को वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए मुहिम छेड़ी है बुढ़नपुर की बेटी, बन्दना प्रजापति पुत्री स्व घुरहू प्रजापति लोगो को कर रही है जागरूक, विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर अयोध्या में वन्यजीव, और जलवायु परिवर्तन विभाग रेंज अफसर श्री डी पी सिंह जी के नेतृत्व में अर्थ संवरता फाउंडेशन (ई एस ऍफ़) ने सरयू नदी की जैव विविधिता की जागरूकता बढ़ने के लिए और *सरयू नदी की वैश्विक मान्यता* बढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि *श्री आजाद सिंह जी (बर्ड मैन ऑफ़ अयोध्या)* ने किया। कार्यक्रम में *आर्मी स्कूल के बच्चे सहित कई विधलाय के बच्चे सामिल हुए* बच्चो को सरयू नदी के बारें में विस्तार से जानकारी दीगयी। तथा मनोरंजन हेतु नौका विहार भी किया। *अर्थ संवरता फाउंडेशन के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अभिषेक सिंह जी* ने कहा की सरयू नदी की संरक्षण के लिए नदी को प्रोटेक्टेड स्टेटस देना ज़रूरी है, साथ ही नदी को बचने के लिए अयोध्या में सूइज ट्रीटमेंट प्लांट्स, नालियों की सफाई और नदी में कूड़ा डालने से बचाना है जिसके लिए सतत कचरा प्रबंधन अति आवश्यक है । अर्थ संवरता फाउंडेशन की *चीफ ऑपरेटिंग अफसर वैशाली सिंह जी* ने कहा की अयोध्या अब विकास के मार्ग पर तेज़ी से बढ़ रहा है, जिसमे पर्यटन भी बढ़ेगा, इसीलिए ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देना अति आवश्यक है जिससे अयोध्या की प्राकृतिक धरोहर भी विश्व में जानी जाये और पर्यटन से अयोध्या के पर्यावरण को कम से कम नुक्सान हो। जागरूकता कार्यक्रम के बाद बर्ड वात्चेर्स और अर्थ संवारता फाउंडेशन के स्वयंसेवक नौका विहार व बर्ड वाचिंग के लिए दो टीम्स में गए। अर्थ संवरता फाउंडेशन बहुत निष्ठा से सरयू नदी के संरक्षण के लिए जुटा हुआ है और कई अभियान जैसे स्वच्छ सरयू अभियान , ई एस ऍफ़ फ्रेंड्स ऑफ़ सरयू रिवर, सरयू नंदिनी प्रोग्राम, सरयू सारथि प्रोग्राम जैसे कई कार्यक्रम चला रहा ह। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के इस कार्यक्रम में श्र आजाद सिंह जी के मार्गदर्शन में कई महत्वपूर्ण जीव दिखे जैसे सुस डॉलफिन, सुर्खाब, बार हेडेड गीस, ओपन बिल स्टोर्क, पेंटेड स्टोर्क, ग्रे हेरॉन, ग्रेट कोर्मोरेंट, लैसर कोर्मोरेंट, इजिप्शिन वल्चर। आजाद जी ने यह भी बताया की अयोध्या में ब्लैक स्टोर्क पहली बार इस कार्यक्रम में दिखी ।
*रिपोर्ट:सोनी न्यूज़ के लिए आजमगढ़ से रामानुजाचार्य-विशेष त्रिपाठी*