आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में 45 वर्षीय महिला अपनी मां की मृत्यु के बाद उनके पार्थिव शरीर के शरीर के साथ लंबे समय से रह रही थी.इसका पता तब लगा जब महिला भी मर गई और कमरे से बदबू आने लगी.
पुलिस ने बताया कि आगरा के अर्जुन नगर तिराहे पर सकरी गली में कई महीने से मकान बंद पड़ा था. इसमें 80 वर्षीय बुजुर्ग मां के कंकाल के साथ उनकी 45 वर्षीय बेटी वीना रह रही थी. शनिवार को जब इस घर से बदबू आई तो लोगों ने दरवाजे को खोला.
दरवाजा खुलने पर मकान के अंदर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए. लोगों ने पाया कि बिस्तर पर वीना का शव पड़ा हुआ था. वह पैरों के बल लेटी हुई थी और हाथ पर जलने के निशान थे. शव कई दिन पुराना लग रहा था.
थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कंकाल वीना की मां का है. अंदाजा है कि उसकी मां की मृत्यु छह माह पूर्व हुई है. वीना के घर में और कौन लोग हैं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.