तृतीय सर्ववैश्य कन्या सामूहिक विबाह, परिचय सम्मलेन एवं वैश्य जन सम्मान समारोह का आयोजन

श्री शारदा प्रसाद धर्मार्थ सेबा सँस्थान उरई (रजिस्टर्ड) के तत्वाधान में जन सहयोग से बिगत बर्ष की भांति इस बर्ष भी तृतीय सर्ववैश्य कन्या सामूहिक विबाह, परिचय सम्मलेन एवं वैश्य जन सम्मान समारोह दिनांक 03-03-2020, दिन- मंगलवार को दोपहर 12 बजे से रात्रि 8 बजे तक शिवहरे उत्सव गृह जालौन रोड उरई जिला जालौन में होने जा रहा हैl हमारा लक्ष सर्ववैश्य समाज के किसी भी गरीब परिवार की बेटी की शादी धन के अभाव के कारण न रुके! जो भी सर्ववैश्य बन्धु अपने बच्चों की शादी इस सामूहिक शादी सम्मलेन में करना चाहते हों l वह तत्काल संस्था कार्यालय पर पहुँचकर अपना रजिस्ट्रेशन करायें रजिस्ट्रेशन फीस – बर- 5100/ रुपये, बधु- 3100/ रुपये, प्रत्येक शादी में उपहार स्वरूप लगभग रुपया- 50000/ [पचास हजार] तक का सामान सँस्था के तत्वाधान में जन सहयोग से प्रदान किया जाता हैंl रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 फरबरी 2020 तक रखी गई हैl आप सभी वैश्य बंधु संस्था कार्यालय- 1, अम्बेडकर मार्केट, राजमार्ग उरई से आबेदन फार्म प्राप्त कर जमा कराने की ब्यवस्था की गई हैl संस्था के सदस्यगण अबधेश शिवहरे लहार रोड भिण्ड, संतोष गुप्ता [आशीर्बाद टी.बी], प्रेमनारायण शिवहरे [ कुसमरा ] सहारा इंडिया उरई, रामबाबू कौसल [सराफ], संजय गुप्ता, आर.एल.आई.सी, दिनेश शिवहरे [बबलू बाबई ] आबकारी ठेकेदार उरई, संतोष शिवहरे ईटों आबकारी ठेकेदार, संजीव शिवहरे [ आबकारी ] कौच स्टेण्ड उरई, समर्थ सिपोल्या श्री घनश्याम वेलनेश उरई, आभा गुप्ता, एल.आई.सी. तुलसी नगर, डा0 संतोष खरया, खरया मेडिकल, उदय सोनी पारखी रत्न केन्द्र, सुनील अग्रवाल रामगंगा मार्केट उरई, मनोज गुप्ता श्रीराम इलेक्रटिकल उरई, अनिल रावत आबकारी ठेकेदार, संजय गुप्ता संपादक दैनिक कर्मयुग प्रकाश, पूरनलाल शिवहरे [ गुपलापुर], रामलखन शिवहरे [ आकाश स्टूडियो ] ओंता, इन्द्रकुमार शिवहरे [ बाबई ] सहारा इंडिया उरई, जगमोहन शिवहरे [जग्गू] जय माँ शारदा पूर्व मा0 बिधयालय, अटल गुप्ता ब्रजेश एंड ब्रदर्स राजमार्ग उरई, चौ0 महेश गुप्ता [ पत्रकार ] न्यू चौधरी इलेक्र्टानिक्स जालौन, गोबिंद पोरवाल गोबिंद स्वीट्स हाउस उरई, राकेश कुमार शिवहरे अतुल फोटो स्टूडियो कुरारा, नबल अग्रवाल [ लालमन मिष्ठान], नवनीत महेश्वरी, विवेक कुमार गुप्ता अध्यक्ष मानव समाज सेवी संस्था उरई, संजय गुलहरे, सुशील शिवहरे औरया, अमित अग्रवाल टिक्कू पेणl बाले उरई, प्रमोद गुप्ता ठेकेदार हिन्दुस्तान लीबर उरई, आनंद बाबू शिवहरे [ मोनू आटा ] सृष्टि ट्रेडर्स कुइया रोड उरई, राजू नीखरा, साथ ही कार्यक्रम के दौरान शिवहरे वैश्य समाज समिति उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद जालौन की [शिवहरे, गुलहरे, राय, जायसवाल] समाज की बिधवा महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि भी देने की ब्यबस्था की गई हैl

जिसके लिए आबेदन फार्म श्रीमती सुशीला शिवहरे पत्नी स्व0 श्री नरेश कुमार शिवहरे, आटा बाले नि0- इन्द्रानगर उरई, मोबाईल नं – 9984695720 से महिलाएं प्राप्त कर सकती हैंl

 

कार्यक्रम स्थल – शिवहरे उत्सव गृह उरई -जालौन रोड उरई
भवदीय

सिद्दू शिवहरे संस्था अध्यक्ष
– मो0- 9415169570

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.