आमंत्रण बॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

 

✍🏻उरई(जालौन)।जनपद जालौन में खेल नवाचारों के अन्तर्गत खेलो जालौन खेलो कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आमान्त्रण बालीबाॅल प्रतियोगिता स्थानीय इन्दिरा स्टेडियम उरई में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त झांसी श्री सुभाष चन्द्र शर्मा द्वारा उद्घाटन किया गया।
इस राष्ट्रीय आमान्त्रण बालीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों द्वारा खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।बालीबाल प्रतियोगिता में गुरूगोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज लखनऊ,वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कालेज गोरखपुर, स्पोर्टस होस्टल प्रयागराज, स्पोर्टस होस्टल अयोध्या, स्पोर्टस होस्टल मैनपुरी, स्पोर्टस होस्टल बांदा, एल0एन0आई0पी0ई0 ग्वालियर एवं भारतीय खेल प्राधिकरण सर्व सेण्टर रायबरेली के खिलाड़ियों ने अपने खेलों का प्रदर्शन किया। मण्डलायुक्त महोदय को जिलाधिकारी डाॅ0 मन्नान अख्तर द्वारा बुके एवं बैच लगाकर स्वागत किया।
मण्डलायुक्त महोदय उपस्थित खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।इसके उपरान्त उन्होने गुब्बारे एवं शान्ति के प्रतीक सफेद कबूतर को आसमान में छोड़कर खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मामण्लायुक्त महोदय द्वारा जनपद के विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा अपने अलग-अलग खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।मण्डलायुक्त महोदय द्वारा अन्र्तराष्ट्रीय खिलाड़ी को उसके खेल प्रतिभाओं को देखकर काफी प्रशन्नता व्यक्त की तथा उसे स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा कहा कि ऐसे खेल प्रतिभाओं को और बढ़ाये जाने हेतु उन्हे आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करें।
इस अवसर पर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा,विधायक कालपी नरेन्द्र सिंह जादौन, जिलाधिकारी डॉक्टर मन्नान अख्तर,मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव,अपर जिलाधिकारी प्रमिल कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल,जिला क्रीडा अधिकारी रईस अख्तर सहित उपस्थित रहे।

वाइट-सुभाष चन्द्र शर्मा(मण्डलायुक्त झांसी)।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
📲मोo-7526086812

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.