उरई(जालौन)।उरई गरीबों,असहाय,बेसहारा,पीड़ितों एवं मरीजों की हर संभव मदद के लिए सदैव तत्पर रहकर जनसेवा की मिसाल स्थापित कर चुके वरिष्ठ समाजसेवी युसुफ अंसारी हर वर्ग एवं समाज के लिए चहेते बनते जा रहे हैं। उनके कार्यों की लोगों द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा भी की जा रही है ।नगर के मोहल्ला शिवपुरी निवासी समाजसेवी युसुफ अंसारीअलमारी वाले हर किसी का दिल जीतने के लिए बडे ही प्यार मोहब्बत के साथ बेसहारा,गरीबों,असहाय,मरीजों एवं पीड़ितों की मदद के लिए सदैव समर्पित रहते हैं।इतना ही नहीं वह रोजाना अपना कारोबार चलाने के साथ साथ 4,5 घंटे जिला अस्पताल में रहकर इमरजेंसी में आने वाले मरीजों एवं घायलों की तीमारदारी भी करते हैं और जरूरत पड़ने पर आर्थिक मदद के लिए भी तत्पर रहते हैं ।इस तरह समाज सेवी युसुफ अंसारी लोगों की खूब दुआएं हासिल कर रहे हैं और उनका यही मकसद है ।नगर के तमाम प्रतिष्ठित लोगों में पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट एस पी अग्रवाल, शक्ति स्वरूप महेश्वरी, तौसीफ आलम उर्फ बॉबी, इस्माइल अंसारी अलीम सर ताजू बेग,निसार अहमद उर्फ भाई जी आदि ने आज वरिष्ठ समाजसेवी युसूफ अंसारी के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर उनके द्वारा की जा रही जनसेवा की सराहना करते हुए फूलमालाओं से स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की और उम्मीद व्यक्त की कि युसुफ भाई इसी तरह जनसेवा के प्रति समर्पित रहेंगे ।उनके द्वारा की जा रही जनसेवा से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। समाजसेवी यूसुफ अंसारी का कहना है कि जनसेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और वह इसी धर्म का पालन कर रहे हैं हमें पीड़ितों, गरीबों, बेसहारा एवं असहाय लोगों की मदद करने पर सुकून के साथ-साथ नई ऊर्जा मिलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ शायर शफीकुरहमान कश्फी, मुन्ना अंसारी,शमशाद अहमद नासिर अंसारी,हलीम अंसारी, अनवर खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन उरई।