चौपाल लगा कर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करने के लिए किया जागरूक
देईपार में लगी चौपाल सुनी समस्याएं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करने का दिया निर्देश ।।
थाना भवानीगंज के छेत्र देईपार में चौपाल के माध्यम से डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ग्रामीणो की समस्याएं सुनी और अयोध्या मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करने का निर्देश भी दिए चौपाल में 4 पुलिस भी मौजूद रहे वही देईपार महेश्वर नाथ मन्दिर के बगल मेला लगवाने को भी कहा मन्दिर परिसर में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से सफाई का कार्य भी सुरू हो गया जिसमें डुमरियागंज विधायक भी सफाई कर्मचारियों के साथ फडुवा चलाकर सफाई में हाथ बढ़ाया जिसमे राजू पल,संतोष सैनी मक्कू सिंह, थाना प्रभारी भवानीगंज, उमेश सैनी तथा हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।।
रिपोर्टर अशोक कुमार
तहसील प्रभारी डुमरियागंज