कोंच- भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा इकाई -कोंच के रंगकर्मियों से आगामी 26 अक्टूबर को छोटे एवं बड़े पर्दे के अनेकों कलाकार संवाद कर अपने अनुभव सांझा करेंगे।


सिनेमा, समाज और संघर्ष विषय पर आयोजित परिचर्चा में टीवी पर चमकते हुये सितारे दोस्ताना अन्दाज में रंगकर्मियों से रु-ब-रु होंगे तथा अपने अनुभवों को साझा करेंगे। वे रंगकर्मियों की बातों को सुन कर उनके सवालों के जवाब देंगे।
उक्त आश्य की जानकारी देते हुये इप्टा कोंच इकाई के सचिव पारसमणि अग्रवाल ने बताया कि आगामी 26 अक्टूबर को इप्टा रंगकर्मियों से मिलने मिस बुंदेलखंड एवं फ़िल्म व टीवी कलाकार सिमरन कौर , &tv पर प्रसारित मेरी बीबी हानिकारक, क्राइम पेट्रोल सतर्क, क्राइम पेट्रोल दस्तक जैसे सीरियल मे काम कर चुके अभिनेता बृजेश मौर्य सहित कई टीवी एवं फ़िल्म अभिनेता कोंच इप्टा रंगकर्मियों से मिलने आ रहे है।


उन्होंने बताया कि इप्टा रंगकर्मियों से मिलने आने वाले टीवी एवं फ़िल्म कलाकार सिनेमा में कैरियर को लेकर भी बात करेंगे