उरई(जालौन)।आज मोहल्ला तुलसी नगर उरई स्थित बाल्मीकि मंदिर में वाल्मीकि समाज की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता रमेश हड्डीमिल ने की।
वही बैठक का संचालन उमेश बाल्मीकि राजपूत कॉलोनी ने की।
आगामी 13 अक्टूबर को भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती एवं शोभायात्रा पर विचार विमर्श किया गया जिसमें वाल्मीकि सभा के युवा बुजुर्ग ने सर्व सम्मति से जीवन प्रताप बाल्मीकि को बाल्मीकि समाज एवं महर्षि वाल्मीकि जयंती का सर्व सम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष बनाया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी अजय नाहर,किशोरीलाल बाल्मीकि(पूर्व इयो),प्रकाश फौजी बघौरा,रमेश फौजी,श्रीराम नाहर पूर्व(एसo आईo)राजपूत कॉलोनी,बालादीन,सनी राजपूत कॉलोनी,नीतू,संजय, सुनील नरी,जयदीप,विनय सुनील बघौरा,सन्तोष,दीपक, राहुल,संजय,बलराम,राजू,बंटी,टीटू,प्रकाश,राजकुमार,विक्रम,हीरालालकलेक्टेड,अनूप बाल्मीकि बघौरा,सत्य प्रकाश फौजी, आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।