पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न से पत्रकारों में है आक्रोश मिर्जापुर डीएम का फूंका पुतला औरलगाए मुर्दाबाद के नारे !
झाँसी इलाइट चौराहे पर झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया पत्रकारों ने मिर्जापुर में मिड-डे मील में गड़बड़ी को उजागर करने वाले पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का विरोध किया और सरकार को चेतावनी दी कि पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द किया जाए व फर्जी मुकदमे वापस लिए जाए ! ओर पत्रकारों पर उत्पीड़न न हो और जिसके चलते झाँसी मीडिया क्लब ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया ओर लगाए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे व झाँसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में पत्रकारों ने मिर्जापुर जिलाधिकारी का फूका पुतला ओर कहा कि अगर प्रशासन सही समय पर नहीं जागा तो अधिकारियों की यही दशा होगी !
अभी हाल ही में जनपद जालौन के पत्रकारों ने भी जिला प्रशासन के खिलाफ धरना दे कर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे
झाँसी से सोनी न्यूज़ से अरुण वर्मा की रिपोर्ट