✍उरई(जालौन)।आज सीएम योगी आदित्यनाथ तूफानी दौरे पर है,अपने दौरे के दौरान विकास की रफ्तार और कानून की धार जायजा लेने आ रहे है। योगी के इस कार्यक्रम को लेकर मीडिया कवरेज के लिए प्रेस पास जारी होने थे मगर सत्ता सरकार और स्थानीय प्रशाशन की साठगांठ के चलते चापलूसों और मौजूदा सरकार के गीत गाने वाले लोगो को नियमो को ताक पर रख कर 18 चापलूसों के ही प्रेस पास जारी किए जिसके चलते
जिले में कई पत्रकारो के प्रेस पास जारी नही किये गए

इस बात को लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों में आक्रोश फैल गया और फिर क्या था जनपद के दर्जनों पत्रकारों ने जिलाधिकारी के कार्यलय पर जिलाधिकारी मन्नान अख्तर चोर है जिला प्रशासन चोर है और मुर्दाबाद के नारे लगाए इतना बवाल होने पर जिले में तैनात बड़े वाले आकाओं ने आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर पैनी नजर बना ली है उनकी हर हरकत पर प्रशासन नजर बनाए हुए है हो सकता है आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर जिला प्रशासन झूठे मुकदमे में फसा सकता है।

दरसल मौजूदा सरकार के चलते सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओ में अधिकारियों ने आये हुए बजट का जम कर बंदरबांट हुआ और योजनाएं भृष्टाचार की भेंट चढ़ गई तो वही दूसरी ओर प्रदेश सरकार पिछली सरकार की योजनाओं को मनमाने तरीके से उन्हें अपनी योजनाओं का जामा पहनाने में लगी हुई है जैसे कि 100 डायल 108 समाजवादी एम्बुलेंस समाजवादी पेंशन योजना या 1090 हो जितनी भी योजना अखिलेश सरकार की चलाई गई उस पर अब योगी सरकार का रंग चढ़ाया जा रहा है जिसको लेकर जनपद के पत्रकारों आये दिन सवाल उठाए रहते थे
इसी डर से जिले में बैठे अधिकारियों ने अपनी कमियों को छिपाने और भृष्टाचार को दबाने के लिए पत्रकारों के पास जारी करने में बड़ा गड़बड़झाला किया है।

*Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।*

✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net