✍उरई(जालौन)।माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम सिहारी में मकान में दरवाजा बनाने के विवाद में एक युवक की हत्या हो गयी जबकि अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना पर थाना सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे रेफर कर दिया गया।घटना स्थल पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है।
सिहारी गांव के गयाप्रसाद उर्फ गिरोले पुत्र गोविंदी शाक्यवार ने मेवालाल सोनी का मकान खरीदा हुआ था। उसी मकान में दीवाल बनाकर दूसरी तरफ दरवाजा लगा लिया था।। इसी बात को लेकर पड़ोसी विजयबहादुर पुत्र श्रीप्रकाश चौधरी से विवाद चल रहा था। विवाद की आत्मग्लानि से भरे विजयबहादुर ने आज सुबह खेत पर जाते समय पड़ोसी बाप-बेटे पर धारदार हथियार वगदा से ताबड़तोड प्रहार कर दिए। जिसमें प्रदीप(25)पुत्र गयाप्रसाद की मौके पर मौत हो गयी जबकि गयाप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल रामसहाय सिंह फोर्स सहित मौके पर पहुंच गए। हालात को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह सहित अन्य थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कहा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकद्दमा लिखाया जा रहा है।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह।

✍🏻जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
📲मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net