उरई(जालौन)।उरई पुलिस अधीक्षक कार्यालय का वीडियो हुआ वायरल।
भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस आफिस में तैनात चरित्र प्रमाण पत्र बनाने वाली मैडम डेनियल जो चरित्र प्रमाण पत्र के नाम पर 300 से 500 की रिश्वत लेकर चरित्र प्रमाण पत्र बनाती है।चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर धड़ल्ले से की जा रही अवैध वसूली और बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी चरित्र प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाता।इस सीट पर डेनियल मैडम तीन वर्ष से अपनी सीट रखाए बैठी और यदि कोई व्यक्ति कुछ कहता था तो उसको हड़कती थी।इनके फैमली में कोई उच्च पद पर है।
खास बात तो यह है कि जब पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रिश्वत ली जाएगी तो और जगह मामला क्या होगा आप अंदाजा लगा सकते हैं।
फिलहाल पूरा मामला पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार के संज्ञान में पहुँच गया है।अब देखने वाली बात यह है कि इन मैडम पर क्या कार्यवाही होती है।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर।

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन व समाचार लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।
मोo-9935930825, 7526086812
देश का no1वैव न्यूज़ चैनल
www.soninews.net