धार्मिक कार्यक्रमों में प्रयोग किये जाने वाला गंगाजल अब मुख्य डाकघर में भी मिल सकेगा
जालौन (उरई)- जनपद जालौन में उरई शहर के प्रधान डाकघर परिसर में श्रावण मास में शिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर गंगाजल के प्रथम दिवस आवरण का विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही हर्ष का विषय है कि डाक विभाग द्वारा गंगोत्री से सीधा गंगाजल श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि गंगाजल को बेहद ही पवित्र माना जाता है इस जल में बैक्टीरियोज नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जिस कारण ये जल खराब नही होता है । और उन्होंने यह भी बताया की इसके द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग भारतीय डाक सेवा के अन्य खर्चो व उनके कर्मचारियों की सैलेरी इत्यादि में होगा। सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी ने कहा कि गंगाजल की सेवा डाक विभाग ने शुरू कर दी है हमारे पास गंगोत्री का गंगाजल श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध है जिसकी कीमत 30 रुपये है।
कार्यक्रम के अंतिम क्षणों में जिलाधिकारी महोदय ने फीता काटकर गंगाजल की कुछ बोतलें भी लोगों के हाथों में सौंपी।
कार्यक्रम का संचालन अशोक सोनी ने किया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर एस.के.त्रिपाठी,संजीव अग्निहोत्री,प्रमोद त्रिपाठी,राहुल चौधरी,विजय वर्मा,अक्षय शुक्ला नदीगांव,आर के बाबू,मधुकर,अर्पित,मिथलेश व्यास,डी पी पांडेय,मुरारी मोहन द्विवेदी,रमाकांत,अविनाश,पुष्पा सोनी,प्रियंका,शोभित,मनीष,सघुन,विनीत,देवेंद्र,नरेश,रामलखन,कौशल,सतीश,दुर्गेश,विजय,अमरदीप,लक्ष्मण,अनुपम मिश्रा,धर्मवीर,सद्दाम,अखिलेश अवस्थी,सौरभ अली,अंकित आदि दर्जनों की संख्या में आम जन मानस एवम डाक कर्मचारी उपास्थि रहे।
मीडिया ग्रुप-सुनीता सिंह-दूरदर्शन आकाशवाणी-रंजीत सिंह,अमित कुमार-अश्फाक खाँ टीम सोनी न्यूज़
देश का no1वेब न्यूज़ चैंनल www.soninews.net